Skip to main content

रोमांटिक शायरी स्टेटस हिंदी में लिखी हुई 2021

Romantic Status Shayari in Hindi - Read Best रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई, मोहब्बत रोमांटिक शायरी, बेहद रोमांटिक शायरी, देसी रोमांटिक शायरी, रोमांटिक शायरी इमेज, रोमांटिक शायरी फोटो, अच्छी रोमांटिक शायरी, Very Romantic Shayari In Hindi For Wife, Heart Touching Love Shayari In Hindi For Girlfriend, Very Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend, Famous Romantic Shayari In Hindi, Mohabbat Romantic Shayari In Hindi, Long Romantic Shayari In Hindi, Romantic Shayari Love Story And Romantic Shayari For Wife.

romantic shayari in hindi

Top Romantic Status in Hindi For Whatsapp And Facebook


की है कोई हसीन खता हर खता के साथ,

थोड़ा सा प्यार भी मुझे दे दो सज़ा के साथ।


Very Romantic Shayari In Hindi For Wife

romantic status in hindi


रुका हुआ है अज़ब धूप-छाँव का मौसम,

गुजर रहा है कोई दिल से बादलों की तरह।





ये तेरे इश्क का कितना हसीन एहसास है,

लगता है जैसे तू हर-पल मेरे साथ है,

मोहब्बत तेरी दीवानगी बन चुकी है मेरी,

अब जिंदगी की आरज़ू सिर्फ तेरा साथ।


Heart Touching Love Shayari In Hindi For Girlfriend

romantic quotes in hindi


मेरे दिल का कहा मानो एक काम कर दो,

एक बेनाम सी मोहब्बत मेरे नाम कर दो,

मेरे ऊपर एक छोटा सा एहसान कर दो,

एक दिन सुबह को मिलो और शाम कर दो।


कम्पटीशन शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी


तुमको दे दी है इशारों में इजाज़त मैंने,

माँगने से न मिल सकूं तो चुरा लो मुझको।


Very Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend

very romantic shayari in hindi for wife


हम ने सीने से लगाया दिल न अपना बन सका,

मुस्कुरा कर तुम ने देखा दिल तुम्हारा हो गया।


Famous Romantic Shayari In Hindi

mohabbat romantic shayari in hindi


हमारे इश्क़ को यूं न आज़माओ सनम,

पत्थरों को धड़कना सिखा देते हैं हम।





तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर,

हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो।


Mohabbat Romantic Shayari In Hindi

heart touching love shayari in hindi for girlfriend


एक चाहत है सिर्फ आपके साथ जीने की,

वरना मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती है।


अल्टीमेट शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी


धड़कते हुए दिल का करार हो तुम,

इन सजी महफिलों की बहार तो तुम,

तरसती हुयी निगाहों का इंतज़ार हो तुम,

मेरी जिंदगी का पहला प्यार हो तुम।


Long Romantic Shayari In Hindi

long romantic shayari in hindi


तेरे नाम से मोहब्बत की है,

तेरे एहसास से मोहब्बत की है,

तू मेरे पास नहीं फिर भी,

तेरी याद से मोहब्बत की है।


Romantic Shayari Love Story

very romantic shayari in hindi for girlfriend


नजर से नजर को मिलाओ नजर का ऐतबार करो,

हम तुम से सनम और तुम हम से प्यार करो,

तुम जो रूठो तो कुछ भी करके मनाएं तुमको,

हम जो पल भर को जायें तो तुम इंतज़ार करो।





ये कैसा सिलसिला है तेरे और मेरे दरमियाँ,

फासले तो बहुत हैं मोहब्बत कम नहीं होती।


Romantic Shayari For Wife

romantic shayari love story


तेरे खामोश होंठों पर मोहब्बत गुनगुनाती है,

तू मेरा है मैं तेरा हूँ बस यही आवाज़ आती है।


Haters Status Shayari Quotes in Hindi


चूमना क्या उसे आँखों से लगाना कैसा,

फूल जो डाल से गिर जाये तो उठाना कैसा,

अपने होंठों की हरारत से जगाओ मुझको,

यूँ सदाओं से दम-ए-सुबह जगाना कैसा।


रोमांटिक लव स्टेटस

famous romantic shayari in hindi


बहके बहके ही अंदाज-ए-बयां होते हैं,

जब आप होते हैं तो होश कहाँ होते हैं।


Romantic Status In Hindi For Girlfriend


किस किस तरह छुपाऊं अब मैं तुम्हें,

मेरी मुस्कान में भी तुम नजर आने लगे हो।





मेरे हाथों की लकीरों में समाने वाले,

कैसे छीनेंगे तुझे मुझसे ज़माने वाले।


नए हिंदी स्टेटस Love


जिंदगी बन गए हो तुम मेरी,

आरजू बन गए हो तुम मेरी,

मेरा खुदा माफ़ करे मुझे,

बंदगी बन गए हो तुम मेरी।


गुस्से वाले स्टेटस | गुस्से वाली शायरी इन हिंदी


लोगों ने रोज ही नया कुछ माँगा खुदा से,

एक हम ही हैं जो तेरे ख्याल से आगे न गये।


Cute Love Status Hindi


सुबह उठते ही तेरे जिस्म की खुशबू आई,

शायद रात भर तूने मुझे ख्वाब में देखा है।


Romantic Status In Hindi Download


मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो,

उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो,

इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,

अहसास तुम हो प्यास भी तुम ही हो।





मैने कब तुझसे ज़माने की खुशी माँगी है,

एक हल्की-सी मेरे लब पे हँसी माँगी है,

सामने तुझको बिठाकर तेरा दीदार करूँ,

जी में आता हैं जी भर के तुझे प्यार करूँ।


रोमांटिक स्टेटस फॉर गर्लफ्रैंड इन हिंदी


फिजा में महकती शाम हो तुम,

प्यार का छलकता जाम हो तुम,

सीने में छुपाये फिरते हैं तुम्हें,

मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम।


सबक सिखाने वाले शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी


सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,

जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।


दबंग रोमांटिक लव स्टेटस इन हिंदी


शाम होते ही तेरे प्यार की पागल खुशबू,

नींद आँखों से सुकून दिल का चुरा लेती है।


हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी


चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,

साँसों में खुशबू बन के बिखर जाते हो,

कुछ यूँ चला है आपके प्यार का जादू,

सोते-जागते बस तुम ही नजर आते हो।





रूबरू मिलने का मौका मिलता नहीं है रोज,

इसलिए लफ्ज़ों से तुमको छू लिया मैंने।


रोमांटिक लव कोट्स फॉर हस्बैंड इन हिंदी


आ भी जाओ मेरी आँखों के रूबरू अब तुम,

कितना ख्वाबों में तुझे और तलाशा जाए।


-


ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,

सब फ़रेब के आईने हैं,

हाथों में तेरा हाथ होने से ही,

मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।


इमोशनल लव कोट्स इन हिंदी


मेरे वजूद में काश तू उतर जाए,

मैं देखूं आइना और तू नजर आये,

तू हो सामने और वक्त ठहर जाए,

और तुझे देखते हुए जिंदगी गुज़र जाए।


इमोशनल लव कोट्स In Hindi


एक शब गुजरी थी तेरे गेसुओं के छाँव में,

उम्र भर बेख्वाबियाँ मेरा मुकद्दर हो गयीं।





आँखों में आँखें डालकर तुम्हारा दीदार,

ये कशिश बयाँ करना मेरे बस की बात नही।


लव कोट्स इन हिंदी विथ इमेजेज


उदास लम्हों की न कोई याद रखना,

तूफान में भी वजूद अपना संभाल रखना,

किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम,

बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना।


-


तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है,

प्यार कितना है तुमसे पता चलता है।


लव कोट्स फॉर हिम इन हिंदी विथ इमेजेज


अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,

यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,

मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी,

प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।


Love Sad Quotes In Hindi


मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले,

अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको।





तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,

कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।


Love Quotes In Hindi For Wife


कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं,

तूझे इस कदर चाहूँ कि अपनी जात भूल जाऊं,

कभी उठ के तेरे पास से जो मैं चल दूँ,

जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं।


-


हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,

भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।


रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई


इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,

कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता।

Read Also :

सत्य पर शायरी | सत्य की जीत स्टेटस इन हिंदी

जिंदगी की सच्चाई शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी

अपनों की याद शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी

अपनों की बेवफाई शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी

अपनों से दुखी शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी

रोमांटिक शायरी स्टेटस हिंदी में लिखी हुई इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। अगर आप हर रोज नए स्टेटस, शायरी और कोट्स पढ़ने के लिए महाकाल भक्त ब्लॉग पर विसिट करते रहिए।

Comments

Popular posts from this blog

Top10+ happy ganesh churthi images// Everything about ganesh chaturthi //best new ganesh chaturthi images

Top10+ happy ganesh churthi images// Everything about ganesh chaturthi //best new ganesh chaturthi images. About ganesh chaturthi:- गणेश चतुर्थी (ISO: Gaṇeśa Chaturthī), जिसे विनायका चतुर्थी (विनायक चतुर्थी) के नाम से भी जाना जाता है, एक हिंदू त्योहार है जो कैलाश पर्वत से अपनी मां देवी पार्वती / गौरी के साथ गणेश के पृथ्वी पर आगमन का जश्न मनाता है। यह त्योहार निजी तौर पर घरों में, या सार्वजनिक रूप से विस्तृत पंडालों (अस्थायी चरणों) में गणेश मिट्टी की मूर्तियों की स्थापना के साथ चिह्नित किया जाता है। टिप्पणियों में वैदिक भजनों और हिंदू ग्रंथों जैसे कि प्रार्थना और ब्रत (उपवास) का जप शामिल है। [३] दैनिक प्रार्थना से प्रसाद और प्रसादम, जो कि पंडाल से समुदाय को वितरित किए जाते हैं, में मोदक जैसी मिठाइयाँ शामिल हैं, क्योंकि यह भगवान गणेश का पसंदीदा माना जाता है। [४] [५] त्योहार शुरू होने के दसवें दिन समाप्त होता है, जब मूर्ति को एक सार्वजनिक जुलूस में संगीत और सामूहिक मंत्रोचारण के साथ ले जाया जाता है, फिर पास के पानी जैसे नदी या समुद्र में विसर्जित किया जाता है। अकेले मुंबई में, प्रतिवर्ष ल...

100+ देशभक्ति स्टेटस शायरी Quotes in Hindi 2021 For Whatsapp

देश भक्ति शायरी स्टेटस in Hindi : क्या आप बेस्ट desh bhakti shayari और status खोज रहे है ? पढे एक दम नयी देश भक्ति शायरी और whatsapp status messages हिन्दी मे। इस पोस्ट मे आप देश भक्ति शायरी सुविचार with images , indian army shayari status , 15 august और 26 जनवरी के लिए बेस्ट desh bhakti shayari with photos और कविता in hindi और share करे whatsapp, facebook, twitter और instagram पर।   Best Desh Bhakti Shayari Status For WhatsApp And Facebook  Best Desh Bhakti Shayari Status For WhatsApp And Facebook  दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं…!!! - आजदी की कभी शाम नही होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम नही होने देंगे, बची हो जो इस बूँद भी गर्म लहू की, तब तक भारत के आंचल नेलाम नही होने देंगे. - कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं, कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं. वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना… भाई जी… सुना है कल देशभक्ति दिखने वाली तारीख हैं. - मैं मुस्लिम ...

100+ Brahaman Pandit Attitude Status Shayari in Hindi 2021 | ब्राह्मण स्टेटस शायरी

Royal Brahaman Status in Hindi - पढ़िये बहेतरीन शेरदिल पंडित ब्राह्मण स्टेटस हिन्दी मे। Find Great Collection Of Royal Brahaman Status For Whatsapp DP, Danger Pandit Attitude Status For FB , Cool Brahaman Shayari Hind Me , Top Pandit Shayari in Hindi And Best Brahaman Attitude Status With Images in English . Brahaman Status Best Brahaman Attitude Status in Hindi And English For Whatsapp भाई डिग्री तो तुझे किसी भी कॉलेज से मिल जाएगी लेकिन नॉलेज तो तुझे  ब्राह्मण के स्टेटस से ही मिलेंगे  Pandit Attitude Images ब्राह्मण वो है जो शस्त्र और शास्त्रके सहयोग से समाजसे अज्ञानता को दूर करे  Pandit Status Royal Pandit Wallpaper अंगारे नहीं फौलाद हैं हम परशुराम की औलाद हैं हम ब्राह्मण वंश के हम चीते हैं जो खुद के जिगर पर जीते हैं  Brahmin Quotes in Hindi चलता रहा हूँ अग्निपथ पर चलता चला जाऊँगा ब्राह्मण बन कर जन्म लिया मैंने… ब्राह्मण बन कर ही मर जाऊंगा  Brahaman Attitude Status Brahmin Shayari मैँ झुक नही सकता,मैँ शौर्य का अखँड भाग हूँ. जला दे जो दुश्मन कि रुह तक,मैँ ...