Hansi Muskaan Par Suvichar in Hindi - Read Best मुस्कान पर सुविचार, औलाद पर सुविचार, आपकी हंसी बहुत अच्छी है, मजेदार सुविचार, मुस्कुराहट पर सुविचार, खामोशी पर सुविचार, प्रेम पर सुविचार And हंसी पर स्टेटस.
Top Hansi Muskaan Par Shayari Status in Hindi For Whatsapp And Facebook
कहीं आपको देखकर कोई किसी गलतफहमी में न पड़ जाए क्योंकि मुस्कुराना जिन्दा होने की पहली शर्त भी है।
मुस्कान पर सुविचार
क्योंकि आपकी हँसी किसी की ख़ुशी का कारण बन सकती है।
क्योंकि परिवार में रिश्ते तभी तक कायम रह पाते हैं जब तक हम एक दूसरे को देख कर मुस्कुराते रहते हैं।
औलाद पर सुविचार
क्योंकि क्रोध में दिया गया आशीर्वाद भी बुरा लगता है और और मुस्कान के साथ कहे गए बुरे शब्द भी अच्छे लगते हैं।
सच्चाई और ईमान पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
क्योंकि दुनिया का हर आदमी खिले फूलों और खिले चेहरों को पसंद करता है।
आपकी हंसी बहुत अच्छी है
क्योंकि मुस्कान ही आपके चेहरे का वास्तविक श्रृंगार है। मुस्कान आपको किसी बहुमूल्य आभूषण के अभाव में भी सुन्दर दिखाएगी।
मजेदार सुविचार
क्योंकि यह मनुष्य होने की पहली शर्त है। एक पशु कभी मुस्कुरा नहीं सकता है ।
लोग अपने तरीके से जी रहे हैं।
आप भी उनमें ही हैं। हर किसी का जीवन अपना है, पर
एक प्यारी सी मुस्कान से आप दिलों पर राज कर सकते हैं ।
मुस्कुराहट पर सुविचार
मेरा मन यह लिखते हुए झूम रहा है कि –
‘हँसी खुशगवार है,
खुशनुमा ये पल हैं,
खूबसूरती है उसमें,
जो जियें ऐसे पल।’
ईमानदार नेता पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
कल किसने देखा है
अपने आप में खुश रहो
खुशियों का इंतज़ार किसलिए
दूसरों की मुस्कान में खुश रहो
क्यूँ तड़पते हो हर पल किसी के लिए
कभी तो अपने आप में खुश रहो
छोटी सी ज़िन्दगी है हर हाल में खुश रहो ।
खामोशी पर सुविचार
होठों पे मुस्कान थी कंधों पे बस्ता था,
सुकून के मामले में वो जमाना सस्ता था।
प्रेम पर सुविचार
कहते हैं जब आप हँसते हो तो
आप ईश्वर की प्रार्थना करते हो और
जब आप किसी को हँसाते हो तो
ईश्वर आपके लिए प्रार्थना करता है ।
मुस्कान है,
जीवन का अनमोल खजाना
मुस्कान से बनता है सफर सुहाना
सफलता का छोटा सा सूत्र याद रखना
चाहे सब खो जाये पर मुस्कान मत गँवाना ।
हंसी पर स्टेटस
नन्हें से इस दिल में अरमान कोई रखना
दुनिया की इस दौड़ भीड़ में पहचान कोई रखना
अच्छे नहीं लगते जब रहते हो उदास
इन होठों पे सदा मुस्कान वही रखना ।
राजनीतिक कटाक्ष शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
रोने से तो आँख के आँसू भी पराये हो जाते हैं,
लेकिन मुस्कुराने से पराये भी अपने हो जाते हैं।
मुस्कान पर शेर
हँसते रहो, मुस्कुराते रहो,
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट किसी की
ख़ुशी का कारण बन सकती है।
मुस्कान पर गजल
मुस्कुराहट, इसलिए नहीं कि
खुशियाँ जिंदगी में ज्यादा हैं
मुस्कुराहट, इसलिए कि
ज़िंदगी से न हारने का वादा है ।
हँसते हुए चेहरे के लिए ये जिन्दगी बहुत छोटी है, और
रोते हुए चेहरे के लिए ये जिन्दगी बहुत लम्बी है।
फैसला आपको करना है।
मुस्कान पर स्टेटस
मुस्कान के तभी रोको जब वह किसी को चोट पहुँचा सकती हो
नहीं तो खिलखिलाकर हँसो ।
कटाक्ष वाली शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
मुस्कान मानव हृदय की मधुरता को दर्शाता है
शांति बुद्धि की परिपक्वता को और
दोनों का होना, मनुष्य की संपूर्णता को बताता है।
हंसी पर सुविचार
मुस्कान थके हुए के लिए विश्राम है
उदास के लिए दिन का प्रकाश है
और कष्ट के लिए प्रकृति का सर्वोत्तम उपहार है ।
मुस्कान पर शायरी
जब पांच सेकंड की मुस्कान
से फोटो अच्छी आ सकती है
तो हमेशा मुस्कुराने से जिन्दगी
अच्छी क्यों नही हो सकती ।
मौन और मुस्कान
दोनों का इस्तेमाल कीजिए।
मौन रक्षा कवच है
तो मुस्कान स्वागत -द्वार ।
जीवन की मुस्कान
“मुस्कान” और “मदद” ये दोनों
ऐसे इत्र हैं
जिन्हें जितना अधिक दूसरों पर छिड़केंगे
उतना ही अधिक सुगंध आपके अन्दर आयेगी ।
बदले की आग शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
एक सच्ची मुस्कान से मुस्कान पाने वाला
मालामाल हो जाता है परंतु
मुस्कान देने वाला दरिद्र नहीं होता है ।
हक पर सुविचार
मुस्कान को दिल से छुओ। हँसी को दबाईये मत। खुलकर हँसिये।
मुस्कान पर कविता
आईने में मुस्कुराए। हर सुबह ऐसा करें और आपको अपने जीवन में बहुत बड़ा अंतर दिखाई देने लगेगा।
मुस्कान आपके लुक को बदलने का एक सबसे सस्ता तरीका है
मुस्कान पर सुविचार
आपकी मुस्कान आप पर खूबसूरत लगती है, आपको इसे ज्यादा से ज्यादा अपने चेहरे पर लाना चाहिए।
-
मुस्कुराइये😊! क्योकि ये आपके चेहरे पर बड़ी प्यारी लगती हैं।
मुस्कान पर स्टेटस
मुस्कुराओ…मुस्कुराओ…मुस्कराओ…अपने मन में जितनी बार हो सके मुस्कुराओ। आपकी मुस्कुराहट आपके मन के तनाव को कम कर देगी।
मुस्कान पर शायरी
मुस्कुराहट और कृतज्ञता आपको मजबूत बनाएगी।
कभी-कभी आपका आनंद आपकी मुस्कान का स्रोत होता है, लेकिन कभी-कभी आपकी मुस्कान आपके आनंद का स्रोत हो सकती है।
मुस्कान पर शेर
दुनिया को बदलने के लिए अपनी मुस्कान का उपयोग करें; लेकिन दुनिया को अपनी मुस्कान बदलने मत दो।
-
एक मुस्कान आपको सही रास्ते पर ले जाती है। एक मुस्कान दुनिया को एक खूबसूरत जगह बनाती है। जब आप अपनी मुस्कान खो देते हैं, तो आप जीवन के सफर में अपना रास्ता खो देते हैं।
मुस्कान स्टेटस हिंदी 2 line
जब जरा सी मुस्कान से फ़ोटो अच्छी आ सकती हैं, तो हमेशा मुस्कुराने से जिन्दगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती, इसलिए हमेशा मुस्कुराते रहो।
हंसी पर सुविचार
एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्कुराये तो, जीतने वाला अपनी जीत की ख़ुशी खो देता हैं।
आपकी मुस्कुराहट आपको एक सकारात्मक माहौल देगी जो लोगों को आपके आस-पास सहज महसूस कराएगी।
मुस्कुराहट स्टेटस इन हिंदी
मुस्कान को तभी रोको जब वो किसी ओर को चोट पहुंचा सकती हो। नहीं तो…खिलखिला कर हंसो।
-
मुस्कुराए, क्योंकि आपकी हँसी किसी की ख़ुशी का कारण बन सकती हैं।
मुस्कान पर गजल
मुस्कुराहट, खुशी आप पर बहुत खूबसूरत लगती है
दोस्त की मुस्कान शायरी 2 line
हज़ार आभूषण पहन लो लेकिन अगर चेहरे पर मुस्कुराहट नही है तो सब बेकार है।
जब जिंदगी आप को रोने के 100 कारण दे तो आप जिंदगी को बता दें कि आपके पास मुस्कुराने के हजार कारण हैं।
Read Also :
बगावत वाली शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
दुश्मन को जलाने वाली शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
मेरी पहचान शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
किसी के लिए कितना भी करो शायरी
परिचय के लिए शायरी | खुद के लिए शायरी
हंसी पर सुविचार | मुस्कान पर सुविचार इन हिंदी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। अगर आप हर रोज नए स्टेटस, शायरी और कोट्स पढ़ने के लिए महाकाल भक्त ब्लॉग पर विसिट करते रहिए।
Comments
Post a Comment