Skip to main content

राजनीतिक कटाक्ष शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी 2021

Rajnitik Kataksh Shayari in Hindi - Read Best कटाक्ष शेरो शायरी, विरोधियों के लिए शायरी, बेशर्म राजनीति शायरी, राजनीति स्टेटस इन हिंदी, राजनीति शायरी फोटो, राजनीति कमेंट, प्रिय नेता पर शायरी And राजनीति शायरी भाजपा.

rajnitik shayari in hindi

Top Rajnitik Kataksh Status in Hindi For Whatsapp And Facebook


बोलता ज्यादा हूँ पर नेता नहीं हूँ,

बिना मतलब के किसी को कुछ देता नहीं हूँ.


कटाक्ष शेरो शायरी

rajnitik status in hindi


हम ना समझे थे बात इतनी सी,

ख्वाब शीशे के दुनिया पत्थर की.





हमने दुःख के महासिन्धु से सुख का मोती बीना हैं,

और उदासी के पंजो से हँसने का सुख छीना हैं.


विरोधियों के लिए शायरी

rajnitik quotes in hindi


आम आदमी पार्टी को देखो, जहाँ-तहाँ देती हैं धरना,

इनको भी सिखाओ वतन से इश्क करना.


कटाक्ष वाली शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी


तूफ़ानो से आँख मिलाओ, सैलाबों पर वार करो,

मल्लाहो का चक्कर छोड़ो, तैर कर दरिया पार करो.


बेशर्म राजनीति शायरी

kataksh shero shayari


पनाहों में जो आया हो तो उस पे वार क्या करना,

जो दिल हारा हुआ हो उस पे फिर अधिकार क्या करना,

मोहब्बत का मज़ा डूबने की कश्मकश में हैं,

हो गर मालूम गहराई तो दरिया पार क्या करना.


राजनीति स्टेटस इन हिंदी

rajniti shayari photo


आसमां पे हैं ख़ुदा और जमीं पे हम,

आज कल वो इस तरफ देखता हैं कम.





देखी नही जाती दुनिया से शायर की ख़ुशी…

कि अक्सर शायरों के दर्द ही मशहूर होते हैं.


राजनीति शायरी फोटो

virodhiyon ke liye shayari


भर दो फिर आग उन बुझते चरागों में,

जलाकर रख दे उन नफ़रत के अशियार्नो को.


बदले की आग शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी


ये वक्त बहुत ही नाजुक हैं, हम पर हमले दर हमले हैं,

दुश्मन का दर्द यही तो हैं, हम हर हमले पर संभले हैं.


राजनीति कमेंट

rajniti comments


जो मौत से ना डरता था बच्चों से डर गया,

एक रात खाली हाथ जब मजदूर घर गया.


प्रिय नेता पर शायरी

besarm rajniti shayari


दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है,

लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है.





सत्तर बरस बिताकर सीखी लोकतंत्र ने बात,

महामहिम में गुण मत ढूँढो,पूछो केवल जात?


राजनीति शायरी भाजपा

priya neta par shayari


बन सहारा बे-सहारो के लिये,

बन किनारा बे-किनारो के लिये,

जो जीये अपने लिये तो क्या जीये,

जी सके तो जी हज़ारो के लिये.


बगावत वाली शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी


जो मातृभूमि की जय कहते सकुचाते

मजहब को मुल्क से ऊपर बतलाते

नमक देश का खााते दुश्मन गुण गाते

ऐसे गद्दारों पे कुत्ते भी तो शरमाते.


राजनीति शायरी

rajniti shayari bjp


दुश्मन तो खोद निकलेंगे हम सात समन्दर पार से !

लेकिन कैसे बच पायेंगे अपने घर के गद्दार से !!


राजनीति स्टेटस इन हिंदी


भारत पर जो हमला करते नापाकी हथियार से,

ऐसे कुत्ते लाकर टाँगो सात समंदर पार से !





तमाम उम्र हम एक दुसरे से लड़ते रहे,

मगर मरे तो बराबर में जा के लेट गये.


राजनीति शायरी इन हिंदी


हम “आह” भी करते हैं तो हो जाते हैं “बदनाम”,

वो “कत्ल” भी करते हैं तो “चर्चा” नहो होती…


दुश्मन को जलाने वाली शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी


अब जो बाजार में रखे हो, तो हैरत क्या हैं?

जो भी निकलेगा वो पूछेगा ही कीमत क्या हैं…


राजनीति शायरी फोटो


एक आँसू भी हुकूमत के लिए ख़तरा हैं,

तुम ने देखा नही आँखों का समन्दर होना.


झूठे नेता पर शायरी


दुनिया सलूक करती हैं हलवाई की तरह,

तुम भी उतारे जाओगे मलाई की तरह.





मैं तो इस वास्ते चुप हूँ, कि तमाशा न बने,

और तू समझता हैं मुझे, तुझसे गिला कुछ भी नही…


राजनीति शायरी भाजपा


कब्र की मिट्टी हाथ में लिए सोच रहा हूँ,

लोग मरते हैं तो गुरूर कहाँ जाता हैं.


मेरी पहचान शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी


टूटी कलम और गैरो से जलन

हमे खुद का भाग्य लिखने नही देती.


राजनीति स्टेटस इन हिंदी २ लाइन


लहरों को खामोश देखकर यह न समझना कि समंदर में रवानी नही हैं,

हम जब भी उठेंगे तूफ़ान बन कर उठेंगे, बस उठने की अभी ठानी नही हैं.


राजनीति स्टेटस इन हिंदी २ लाइन


अक्सर वही “दीये” हाथों को जला देते हैं,

जिसको हम हवा से बचा रहे होते हैं.





अगर तू दोस्त हैं तो फिर ये खंजर क्यूँ हैं हाथो में,

अगर दुश्मन हैं तो आख़िर मेरा सिर क्यूँ नही जाता.


राजनीति में जलाने वाली शायरी


काजल के पर्वत पर चढ़ना, और चढ़ कर पार उतरना,

बहुत कठिन हैं निष्कलंक रह करके ये सब करना.


-


जमी पे चल न सका, आसमान से भी गया,

कटा के पर को परिंदा उड़ान से भी गया.


दबंग नेता स्टेटस


हर इक बात को “चुप-चाप” क्यूँ सुना जाए,

कभी तो हौसला कर के “नही” कहा जाए.


युवा नेता स्टेटस मराठी


रंग ढूँढने निकले लोग जब कबीले के,

तितलियों ने मीलो तक रास्ते दिखाए थे.





चंद चेहरे लगेंगे अपने से, खुद को पर बेकरार मत करना,

आखरिश दिल्लगी लगी दिल पर? हम न कहते थे प्यार मत करना.


राजनीति शायरी इन हिंदी


करें तो किस से करें शिकवे , करें किस से गिले?

कहाँ चले थे, कहाँ पहुँचे हैं, कहाँ पे मिले.


-


“स्वर्ग के सम्राट को जा कर ख़बर कर दे

रोज ही आकाश चढ़ते आ रहे हैं वो” (दिनकर).


राजनीति शायरी कांग्रेस


भारत के हम परिंदे, आसमां हैं हद हमारी,

जानते हैं चाँद-सूरज, जिद हमारी जद हमारी.


राजनीति स्टेटस इन हिंदी


साहब (नेताओ) के घर आजभी  चमक-दमक रहे हैं.

भारत में कुछ नवजात बच्चे भूखे पल रहे हैं.





किसी को चांद चमकता नजर आता है

किसी को उसमें दाग नज़र आता है ..


राजनीति शायरी इन हिंदी


अब कोई और न धोखा देगा,

इतनी उम्मीद तो वापस कर दे.

हम से हर ख़्वाब छीनने वाले,

हमारी नींद तो वापस कर दे..


-


जिंदगी में समस्या तो हर दिन नई खड़ी है,

जीत जाते है वो जिनकी सोच कुछ बड़ी है.


राजनीति स्टेटस इन हिंदी २ लाइन


जहां हर दिन सिसकना है जहां हर रात गाना है !!

हमारी ज़िन्दगी भी एक तवायफ का घराना है !!


महापुरुषों के राजनीतिक विचार


ये तेरे मन का खोट है जो तुझे सोने नहीं देता,

मत दे दोष किसी को वक्त किसी का नहीं होता.





युद्धों में कभी नहीं हारे , हम डरते है छलचंदो से

हर बार पराजय पाई है , अपने घर के जयचंदो से


महान राजनीतिक विचार


दूर से देखके गर्मी में रेत को पानी समझ लिया,

कुछ अच्छे लोगों ने अहंकार में खुद को सर्वज्ञानी समझ लिया.


-


सियासत को लहू पीने की लत है,

वरना मुल्क में सब खैरियत है.


राजनीति में जलाने वाली शायरी


कागज के इंसानो पर आग की निगरानी है,

अंधी सत्ता के हाथों मासूमो को जान गवानी है.


जीवन को प्रेरित करने वाले सुविचार


जिसकी जो नियत थी उसने वो बहाया,

किसानो ने दूध तो सरकार ने खून बहाया.





सियासत इस कदर अवाम पे अहसान करती है,

पहले आँखे छीन लेती है फिर चश्में दान करती है.


-


आत्महत्या की चिता पर देखकर किसान को

नींद कैसे आ रही हैं देश के प्रधान को.


-


वे सहारे भी नहीं अब जंग लड़नी है तुझे,

कट चुके जो हाथ उन हाथों में तलवारें न देख.

Read Also :

किसी के लिए कितना भी करो शायरी

परिचय के लिए शायरी | खुद के लिए शायरी

स्पेशल शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी

इतिहास शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी

संघर्ष शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी

राजनीतिक कटाक्ष शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। अगर आप हर रोज नए स्टेटस, शायरी और कोट्स पढ़ने के लिए महाकाल भक्त ब्लॉग पर विसिट करते रहिए।

Comments

Popular posts from this blog

Top10+ happy ganesh churthi images// Everything about ganesh chaturthi //best new ganesh chaturthi images

Top10+ happy ganesh churthi images// Everything about ganesh chaturthi //best new ganesh chaturthi images. About ganesh chaturthi:- गणेश चतुर्थी (ISO: Gaṇeśa Chaturthī), जिसे विनायका चतुर्थी (विनायक चतुर्थी) के नाम से भी जाना जाता है, एक हिंदू त्योहार है जो कैलाश पर्वत से अपनी मां देवी पार्वती / गौरी के साथ गणेश के पृथ्वी पर आगमन का जश्न मनाता है। यह त्योहार निजी तौर पर घरों में, या सार्वजनिक रूप से विस्तृत पंडालों (अस्थायी चरणों) में गणेश मिट्टी की मूर्तियों की स्थापना के साथ चिह्नित किया जाता है। टिप्पणियों में वैदिक भजनों और हिंदू ग्रंथों जैसे कि प्रार्थना और ब्रत (उपवास) का जप शामिल है। [३] दैनिक प्रार्थना से प्रसाद और प्रसादम, जो कि पंडाल से समुदाय को वितरित किए जाते हैं, में मोदक जैसी मिठाइयाँ शामिल हैं, क्योंकि यह भगवान गणेश का पसंदीदा माना जाता है। [४] [५] त्योहार शुरू होने के दसवें दिन समाप्त होता है, जब मूर्ति को एक सार्वजनिक जुलूस में संगीत और सामूहिक मंत्रोचारण के साथ ले जाया जाता है, फिर पास के पानी जैसे नदी या समुद्र में विसर्जित किया जाता है। अकेले मुंबई में, प्रतिवर्ष ल...

100+ देशभक्ति स्टेटस शायरी Quotes in Hindi 2021 For Whatsapp

देश भक्ति शायरी स्टेटस in Hindi : क्या आप बेस्ट desh bhakti shayari और status खोज रहे है ? पढे एक दम नयी देश भक्ति शायरी और whatsapp status messages हिन्दी मे। इस पोस्ट मे आप देश भक्ति शायरी सुविचार with images , indian army shayari status , 15 august और 26 जनवरी के लिए बेस्ट desh bhakti shayari with photos और कविता in hindi और share करे whatsapp, facebook, twitter और instagram पर।   Best Desh Bhakti Shayari Status For WhatsApp And Facebook  Best Desh Bhakti Shayari Status For WhatsApp And Facebook  दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं…!!! - आजदी की कभी शाम नही होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम नही होने देंगे, बची हो जो इस बूँद भी गर्म लहू की, तब तक भारत के आंचल नेलाम नही होने देंगे. - कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं, कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं. वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना… भाई जी… सुना है कल देशभक्ति दिखने वाली तारीख हैं. - मैं मुस्लिम ...

100+ Brahaman Pandit Attitude Status Shayari in Hindi 2021 | ब्राह्मण स्टेटस शायरी

Royal Brahaman Status in Hindi - पढ़िये बहेतरीन शेरदिल पंडित ब्राह्मण स्टेटस हिन्दी मे। Find Great Collection Of Royal Brahaman Status For Whatsapp DP, Danger Pandit Attitude Status For FB , Cool Brahaman Shayari Hind Me , Top Pandit Shayari in Hindi And Best Brahaman Attitude Status With Images in English . Brahaman Status Best Brahaman Attitude Status in Hindi And English For Whatsapp भाई डिग्री तो तुझे किसी भी कॉलेज से मिल जाएगी लेकिन नॉलेज तो तुझे  ब्राह्मण के स्टेटस से ही मिलेंगे  Pandit Attitude Images ब्राह्मण वो है जो शस्त्र और शास्त्रके सहयोग से समाजसे अज्ञानता को दूर करे  Pandit Status Royal Pandit Wallpaper अंगारे नहीं फौलाद हैं हम परशुराम की औलाद हैं हम ब्राह्मण वंश के हम चीते हैं जो खुद के जिगर पर जीते हैं  Brahmin Quotes in Hindi चलता रहा हूँ अग्निपथ पर चलता चला जाऊँगा ब्राह्मण बन कर जन्म लिया मैंने… ब्राह्मण बन कर ही मर जाऊंगा  Brahaman Attitude Status Brahmin Shayari मैँ झुक नही सकता,मैँ शौर्य का अखँड भाग हूँ. जला दे जो दुश्मन कि रुह तक,मैँ ...