Sachchai Aur Imaan Shayari in Hindi - Read Best बोलने पर शायरी, सच्चाई और ईमान पर शायरी, जमीर पर शायरी, ईमानदारी एक जीवन शैली पर स्लोगन, सच बोलने पर शायरी, बड़बोले पर शायरी, झूठ सच पर शायरी And ईमानदार पर शायरी.
Top Sachchai Aur Imaan Status in Hindi For Whatsapp And Facebook
ज़िन्दगी ज़ी तो रहे है तुझे,
बस होश और ईमान मुक्कमल रखना !!
बोलने पर शायरी
गरीब बांट लेते हैं ईमानदारी से अपना हिस्सा..!
अमीरी..अक्सर इंसान को बेईमान बना देती है..!!
खूबसूरत जिस्म हो या सौ टका ईमान.,
बेचने की ठान लो तो हर तरफ बाजार है..।।
सच्चाई और ईमान पर शायरी
भरा हो पेट तो संसार जगमगाता है...
जब सताती है भुख तो ईमान डगमगाता है...!!
ईमानदार नेता पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
किसी और के दीदार के लिए उठती नही ये आँखे…
बेईमान आँखो मे थोड़ी सी शराफ़त आज भी है...!!
जमीर पर शायरी
इस बार बरस जाए ईमान की बारिश...
लोगों के ज़मीर पर धूल बहुत है...
ईमानदारी एक जीवन शैली पर स्लोगन
मंदिर मस्ज़िद जाने से तो मज़हब में ईमान फँसेगा
एक खिलौना देकर देखो बच्चे में भगवान् हँसेगा ।।।
बेमिसाल मोहब्बत किया करता था वो ,
न जाने कैसे बेईमान इंसानो की मिसाल बन गया
सच बोलने पर शायरी
खातिर से या लिहाज़ से, मैं मान तो गयी...
झूठी कसम से तेरा ईमान तो गया....!!
राजनीतिक कटाक्ष शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
यही ईमान लिखते हैं, यही ईमान पढ़ते हैं
हमें कुछ और मत पढवाओ, हम कुरान पढ़ते हैं
यहीं के सारे...
बड़बोले पर शायरी
एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी...
झूठ सच पर शायरी
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ,
वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ !!...
कीमती हैं सिक्के, ईमान सस्ता है,
यहां रिश्तों का मतलब ही, मतलब का रिश्ता है।
ईमानदार पर शायरी
भरोसा जितना कीमती होता
धोखा उतना ही महंगा हो जाता है।
ईमानदारी का दाम कौन जाने
यहां हर बेईमान राजा...
कटाक्ष वाली शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
तुम्हारी प्यार भरी निगाहों को हमें कुछ ऐसा गुमान होता है,
देखो ना मुझे इस कदर मदहोश नज़रों से कि...
imandar status in hindi
नई दुनिया में कुछ बीते दिनों के भी निशाँ होंगे
अजाइबखानों में रखेंगे, दीनों को ईमानों को
ईमानदारी एक जीवन शैली पर स्लोगन
जाहिद* शराब पीने से काफिर हुआ मैं क्यों
क्या डेढ चुल्लू पानी में ईमान बह गया !!
करीब अल्लाह के आओ तो कोई बात बने,
ईमान फिर से जगाओ तो कोई बात बने !!
लहू जो बह...
ईमानदार पर शायरी
चोर, बेईमान और भ्रष्ट नेताओं की क्यों करते हो बात,
लोकतंत्र की ताकत है जनता में, दिखला दो इनकी औकात.
बदले की आग शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
ये मौसम भी कितना बेईमान हैं,
बारिश न होने की वजह से मरा इक किसान हैं.
itihas status in hindi
कहाँ छुपा के रख दूँ मैं अपने हिस्से की शराफ़त,
जिधर भी देखता हूँ उधर बेईमान खड़े हैं,
क्या खूब...
सरपंच स्टेटस हिंदी
राजनीति में हर कोई बेईमान होता है,
ईमानदारी के चोले को हम हकीकत मान लेते है.
मुझे नहीं पता वो कितना बेईमान था,
पर मैं दिखावे की दुनिया से अंजान था.
ईमानदार सरपंच के लिए शायरी
इंसान खरीदता हैं और इंसान ही बेचता हैं,
कीमत सही हो तो हर कोई अपना ईमान बेचता हैं.
बगावत वाली शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
वो रातें अपने संग बेईमानी लाती हैं,
जो रातें तेरा ख्वाब नहीं दिखाती हैं.
सच्चाई और ईमान पर शायरी
खुश रहना ही दोस्त जिंदगानी हैं,
हर बात पर मायूस होना तो बेईमानी हैं.
ईमानदार नेता पर शायरी
मेरे दिल के धड़कन आज भी बेईमान हैं,
सुन ऐ बेवफ़ा इन पर तेरा ही नाम हैं.
मदारी के बंदर की तरह नचाती हैं ये दुनिया,
बेईमानों के आगे ही सिर झुकाती हैं ये दुनिया।
ईमानदारी एक जीवन शैली पर पोस्टर
किस्से जमाने को बताया जाएँ,
अब तमाशा सरेआम दिखाया जाएँ,
दर्द है जनाब बयाँ तो हर हाल में होंगे
कोई मोहब्बत नहीं जो छुपाया जाएँ।
-
मेरे दिल का जो ख़ास मेहमान था,
कम्बख़्त वो बड़ा ही बेईमान था.
ईमानदारी एक जीवन शैली पर स्लोगन
वक्त हर वक्त चलता जरूर हैं,
ये बईमान वक्त बदलता जरूर हैं.
ईमानदारी स्टेटस इन हिंदी
ये खूबसूरत सा मौसम बेईमान-सा लगे,
तुम नहीं पास तो दिल परेशान-सा लगे.
कुछ ख़ास रिश्ते बेनाम होते हैं,
कुछ ख़ास रिश्तें बेईमान होते हैं.
ईमानदारी एक जीवन शैली पर कविता
आज दिल फिर से बेईमान होने लगा हैं,
तुमको सीने से लगाने की जिद करने लगा हैं.
-
जब दौर था ईमानदारों का तब ईमानदारी के किस्से लिखते थे,
अब दौर है बेईमानों का तो बेईमानी के किस्से लिखते हैं.
ईमानदार नेता पर शायरी
ख़ुद की नजरों में मैं गिरा हुआ इंसान हूँ,
एक बेटे का फ़र्ज न निभा सका मैं वो बेईमान हूँ.
अनमोल वचन ईमानदारी पर सुविचार
क्या तुम्हे पता है मैं बेईमानो के शहर में रहता हूँ,
इसलिए बार-बार अपनी नजरों में गिरता हूँ.
मैं बेईमान हूँ मुझसे मोहब्बत न कीजिये,
जिससे वफ़ा मिले, कोई ऐसा आप ढूढ़ लीजिये।
-
शराफ़त से बहुत जी लिया
अब जोर से चिल्ला कर खुद को कहता बेईमान हूँ,
सुनों दुनिया वालो मैं इस दौर का इंसान हूँ.
-
आँखे बडी बेईमान होती हैं,
खुद के दर्द पर मुस्कुराती हैं
और दुसरो के दर्द पर
आँसुओं का सैलाब लाती हैं.
सच्चाई और ईमान पर शायरी
फ़रेब दिल में है और आखों में प्यार,
कितना बढ़ रहा है बेईमानी का कारोबार
ईमानदार सरपंच के लिए शायरी
ईमान बेचकर जो बेईमान होता हैं,
आज की दुनिया में उसी का सम्मान होता हैं.
Read Also :
दुश्मन को जलाने वाली शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
मेरी पहचान शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
किसी के लिए कितना भी करो शायरी
परिचय के लिए शायरी | खुद के लिए शायरी
स्पेशल शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
सच्चाई और ईमान पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। अगर आप हर रोज नए स्टेटस, शायरी और कोट्स पढ़ने के लिए महाकाल भक्त ब्लॉग पर विसिट करते रहिए।
Comments
Post a Comment