Skip to main content

झूठ पर सुविचार शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी 2021

Jooth Par Suvichar in Hindi - Read Best नीयत पर सुविचार, झूठ पर शेर, झूठ बोलने के नुकसान, झूठ बोलने वालों पर शायरी, सत्य पर सुविचार, झूठ बोलने वाला व्यक्ति को क्या कहते है, झूठ पर निबंध And स्वार्थ पर सुविचार.

jooth par suvichar in hindi

Top Jooth Par Status in Hindi For Whatsapp And Facebook


कौन कहता है कि आईना झूठ नहीं बोलता,

अक्सर देखा है मैंने खुदको उसमें मुस्कुराते हुए.


झूठ बोलने वालों पर शायरी

jooth par shayari in hindi


लोग प्यार में कुछ सीखे ना सीखे,

झूठ बोलना तो सीख ही लेते है.





हाँ मैं तुम्हें भूल चूका हूँ,

और अब मैं झूठ भी बोल चूका हूँ.


झूठ बोलने के नुकसान

jooth par status in hindi


झूटे बातों से दिल जीतने वाले

तू क्या जाने दिल की आंसुओं की सच्चाई.


हंसी पर सुविचार | मुस्कान पर सुविचार इन हिंदी


तुम्हारे हर झूठ को मैं सच मानती हूँ,

जबकि सच क्या है?

ये मैं बहुत अच्छी तरह से जानती हूँ.


झूठ बोलने से क्या होता है

jooth par quotes in hindi


कैसे कहूँ मुझे तुमसे मोहब्बत नहीं है,

झूठ बोलने की मुझको आदत नहीं है.


सत्य पर सुविचार

jooth bolne walon par shayari


दिल में झूठ रखने वाला

जुबान से सच क्या बोलेगा,

जिसकी सोच ही गलत हो

वो अच्छाई को क्या तोलेगा.





ऐ दिल चल छोड़ अब ये पहरे,

ये दुनिया है झूठी यहाँ लोग हैं लुटेरे.


झूठ पर निबंध

jooth par nibandh


मोहब्बत की झूठी कहानी पे रोये,

बड़ी चोट खाई जवानी पे रोये.


सच्चाई और ईमान पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी


एक जन्म का साथ ढंग से निभाया नहीं जाता है,

ना जाने कैसे लोग साथ जन्म साथ निभाने का झूठ बोलते है.


झूठ बोलने वाला व्यक्ति को क्या कहते है

jooth bolne ke nukshan


मैं तुम पर इतना यकीन करता था,

तुम्हारे झूट को झूट कैसे मैं कहता.


झूठ बोलने वालों पर शायरी in english

irshya par suvichar


खफा होने से पहले कोई वजह तो बताते जाते,

वजह नहीं तो ना सही झूठा कोई इल्जाम ही लगाते जाते.





चेहरे की मुस्कान झूठी है,

हर दिल में एक ख्वाहिश अधूरी है.


ईर्ष्या पर सुविचार

jhooth par sher


झूट कहने लगा सच से बचने लगा,

ये झूटा चेहरा उसपर कितना जचने लगा.


ईमानदार नेता पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी


बेहिसाब झूठ कहा तो खुदा मान बैठे,

जरा सा सच बोल दिया तो बुरा मान बैठे.


झूठ बोलने से क्या होता है

makkari par shayari


महबूब की झूठी तसल्ली भरी बातें भी,

दिल को बड़ा ही सुकून पहुंचाती है.


मक्कारी पर शायरी


इन्सान जब दिल के हाथों मजबूर होता है,

तो झूठे प्यार पर भी बड़ा गूरूर होता है.





वो झूठ भी सच लगता है,

जब कोई गम में तसल्ली देता है.


झूठ पर स्टेटस


ऐ दिल चल छोड़ अब ये पहरे,

ये दुनिया है झूठी यहाँ लोग है लुटेरे.


राजनीतिक कटाक्ष शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी


सब कुछ झूठ होता है फिर भी सच्चा लगता है,

इश्क़ में जान बूझकर धोखा खाना भी कितना अच्छा लगता है.


झूठ पर विचार


झूठ बोलने से सच छुपता नहीं,

घड़ी बंद होने पर समय रूकता नहीं.


झूठ बोलने के नुकसान


कहते है झूठ के पाँव नहीं होते,

मगर फिर भी चलता बहुत है.





झूठ से शुरू, झूठ पर खत्म

झूठी थी तू पर सच्चे थे हम.


बोलने पर शायरी


दोपहर तक बिक गया, बाजार का हर एक झूठ

और मैं एक सच लेकर शाम तक बैठा रहा.


कटाक्ष वाली शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी


मुस्कुरा कर महफ़िल में दर्द को दबाया उसने,

झूठ तो बोला नहीं, सच मगर छुपाया उसने.


झूठ पर शेर


दिखावे की जरूरत तो झूठ को होती है,

सच के लिए तो सच्चाई की रौशनी ही काफी होती है.


झूठ पर सुविचार


झूठ की तारीफ़, सच का मजाक

कुछ ऐसा है आजकल दुनिया का मिजाज.





उसके हर झूठ पर जब तक मुझे यकीन रहा,

हमारे बीच का रिश्ता बहुत हसीन रहा.


मक्कारी पर शायरी


जिन्दगी की शिकायतें सभी के सामने क्यों खोल देना,

कोई हाल पूछे तो सिर्फ झूठ बोल देना.


-


तुम्हारे झूठ पर एतबार करूँ, इतना प्यार नहीं,

मैं आईना हूँ मेरे दोस्त, सुबह का अखबार नहीं.


झूठ फरेब शायरी


सच कड़वाहट लिए मुँह खोलता है,

झूठ को देखो कितना मीठा बोलता है.


झूठ बोलने वाला व्यक्ति को क्या कहते है


जब से हमने झूठ बोलना सीख लिया,

कई अजीज दोस्तों को इसने छीन लिया.





सच को दिल में बसाया जाएं,

झूठ की औकात को दिखाया जाएं।


झूठ बोलने वाला व्यक्ति status


कितना गुस्सा आता है ना उस वक्त जब कोई,

आपसे झूठ बोले और आपको सच पता हो.


-


झूठ बोलने में बड़ा मजा आता है,

जान निकल जाती है जब सजा पाता है।


झूठी अफवाह पर शायरी


झूठ का दामन जो थामें वो दुख के सागर में जाता है,

सच का दामन जो थामें वो सुख के सागर को पाता है।


झूठ बोलने का परिणाम


झूठी बातें बड़ी तेजी से फैलाई जाती है,

सच कड़वा होता है इसलिए छुपाई जाती है।





झूठ बोलकर दिल तोड़ने से अच्छा है,

सच बोलकर साथ छोड़ देना।


झूठ बोलने की सजा


झूठ बोलने में सबसे बड़ी परेशानी यह है,

कि झूठ को हमेशा याद रखना पड़ता है.


-


सच का दामन जब छूट जाता है,

तब झूठ का आईना टूट जाता है।


झूठ बोलने वालों पर शायरी in hindi


झूठ को शर्म आती है,

जब वो सच से नजरें मिलाता है।


झूठ पर अनमोल वचन


झूठ बड़ी आसानी से पकड़ा जाता है,

बोलने वाले को यह समझ में नही आता है





दुनिया में सबसे ज्यादा झूठ पति बोलते है,

समझ में नही आता पत्नी से डरते है या प्यार करते है।


झूठ बोलने के नुकसान


तुम्हारी झूठी बातों पर ऐतबार कौन करेगा,

ठहरो मेरे दोस्त झूठ को ही ये दुनिया प्यार करेगा।


-


सच बोलकर मैंने इज्जत गंवाई है,

तो झूठ बोलने में क्या बुराई है।


झूठ बोलने वालों पर शायरी in english


जब झूठ अपने अपनो से कहने लगते है,

तब वो अपनो के दिल से उतरने लगते है।


झूठ पर शेर


जिंदगी का क्या पता कल क्या हो,

झूठ बोल दो अगर किसी का भला हो।





मैं सच कहूँगी मगर फिर भी हार जाऊँगी

वो झूट बोलेगा और ला-जवाब कर देगा


-


जी बहुत चाहता है सच बोलें

क्या करें हौसला नहीं होता


-


झूट वाले कहीं से कहीं बढ़ गए

और मैं था कि सच बोलता रह गया

Read Also :

बदले की आग शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी

बगावत वाली शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी

दुश्मन को जलाने वाली शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी

मेरी पहचान शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी

किसी के लिए कितना भी करो शायरी

झूठ पर सुविचार शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। अगर आप हर रोज नए स्टेटस, शायरी और कोट्स पढ़ने के लिए महाकाल भक्त ब्लॉग पर विसिट करते रहिए।

Comments

Popular posts from this blog

अपनों से परेशान शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी 2021

Apno Se Pareshan Shayari Status in Hindi - Read Best परिवार से परेशान शायरी , जिंदगी से परेशान शायरी , जिंदगी से परेशान स्टेटस , अपनों से बिछड़ने की शायरी , अपनों से धोखा शायरी , अपनों से नफरत शायरी , दुखी परिवार शायरी , जिंदगी की सच्चाई शायरी , जिंदगी से परेशान स्टेटस , अपनों से बिछड़ने की शायरी , अपनों से सावधान शायरी , अपनों की साजिशो से परेशान शायरी , अपनों से नफरत शायरी , जिंदगी से परेशान शायरी , अपनों से धोखा शायरी , अपनों की साजिशो से परेशान जिंदगी गैरो से पूछती है , तरीका निजात का, जिंदगी से परेशान स्टेटस , अपनों से सावधान शायरी , अपनों से बिछड़ने की शायरी , अपनों से नफरत शायरी , अपनों से धोखा शायरी , जिंदा लाश शायरी , अपनों से दुखी शायरी And जिंदगी से परेशान शायरी . Top Apno Se Pareshan Status For Whatsapp & FB “कदर करना सिख लो अपनों की … ना जिदगी वापिस आती है , और ना ही जिन्दगी में आये हुए लोग |” परिवार से परेशान शायरी “कोशिश ना कर , सभी को खुश रखने की .. कुछ लोगो की नाराजगी भी जरुरी है , चर्चा में रहने के...

Top10+ happy ganesh churthi images// Everything about ganesh chaturthi //best new ganesh chaturthi images

Top10+ happy ganesh churthi images// Everything about ganesh chaturthi //best new ganesh chaturthi images. About ganesh chaturthi:- गणेश चतुर्थी (ISO: Gaṇeśa Chaturthī), जिसे विनायका चतुर्थी (विनायक चतुर्थी) के नाम से भी जाना जाता है, एक हिंदू त्योहार है जो कैलाश पर्वत से अपनी मां देवी पार्वती / गौरी के साथ गणेश के पृथ्वी पर आगमन का जश्न मनाता है। यह त्योहार निजी तौर पर घरों में, या सार्वजनिक रूप से विस्तृत पंडालों (अस्थायी चरणों) में गणेश मिट्टी की मूर्तियों की स्थापना के साथ चिह्नित किया जाता है। टिप्पणियों में वैदिक भजनों और हिंदू ग्रंथों जैसे कि प्रार्थना और ब्रत (उपवास) का जप शामिल है। [३] दैनिक प्रार्थना से प्रसाद और प्रसादम, जो कि पंडाल से समुदाय को वितरित किए जाते हैं, में मोदक जैसी मिठाइयाँ शामिल हैं, क्योंकि यह भगवान गणेश का पसंदीदा माना जाता है। [४] [५] त्योहार शुरू होने के दसवें दिन समाप्त होता है, जब मूर्ति को एक सार्वजनिक जुलूस में संगीत और सामूहिक मंत्रोचारण के साथ ले जाया जाता है, फिर पास के पानी जैसे नदी या समुद्र में विसर्जित किया जाता है। अकेले मुंबई में, प्रतिवर्ष ल...

अकेलापन शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी For Whatsapp/FB 2021

Best Feeling Alone Shayari And Status in Hindi : Read Best Collection Of Akelapan Shayari , तन्हाई शायरी , अकेलापन स्टेटस इन हिंदी , अकेलापन कविता , अकेलापन कोट्स इन हिंदी , अकेलेपन का एहसास , अकेलापन शायरी 2 line , अकेला महसूस शायरी , अकेले जीना शायरी , भीड़ में अकेला शायरी , अकेला शायरी , फीलिंग स्टेटस इन हिंदी , अकेलेपन का एहसास शायरी , अकेलेपन पर गजल , अकेले रहने वाली शायरी And अकेले जीना शायरी . Top Akelapan Shayari in Hindi For FB इस अकेलेपन में कभी खुद से भी बात कर लिया करो, इस अधूरेपन को कभी खुद से भी पूरा कर लिया करो, इस मतलबी सी दुनिया में कभी खुद से भी प्यार कर लिया करो, गैरों से अच्छा तो दो-चार गुफ़्तगू कभी खुद से भी कर लिया करो। Best Akelepan Ki Shayari वो अकेला चाँद है आसमा मे जो तेरी तरह हजारो मे, मगर वो चाँद अकेला है मेरी तरह उन सितारो मे। अब इस भीड़ में जीना दुश्वार सा लगता है, अकेलापन ही अब जैसे संसार सा लगता है, औरों से मिली मोहब्बत में वो मज़ा कहां जनाब, अब तो ख़ुद में ही खो जाना ही प्यार सा लगता है। Akelapan Status For Whatsapp किसी के दर...