Jooth Par Suvichar in Hindi - Read Best नीयत पर सुविचार, झूठ पर शेर, झूठ बोलने के नुकसान, झूठ बोलने वालों पर शायरी, सत्य पर सुविचार, झूठ बोलने वाला व्यक्ति को क्या कहते है, झूठ पर निबंध And स्वार्थ पर सुविचार.
Top Jooth Par Status in Hindi For Whatsapp And Facebook
कौन कहता है कि आईना झूठ नहीं बोलता,
अक्सर देखा है मैंने खुदको उसमें मुस्कुराते हुए.
झूठ बोलने वालों पर शायरी
लोग प्यार में कुछ सीखे ना सीखे,
झूठ बोलना तो सीख ही लेते है.
हाँ मैं तुम्हें भूल चूका हूँ,
और अब मैं झूठ भी बोल चूका हूँ.
झूठ बोलने के नुकसान
झूटे बातों से दिल जीतने वाले
तू क्या जाने दिल की आंसुओं की सच्चाई.
हंसी पर सुविचार | मुस्कान पर सुविचार इन हिंदी
तुम्हारे हर झूठ को मैं सच मानती हूँ,
जबकि सच क्या है?
ये मैं बहुत अच्छी तरह से जानती हूँ.
झूठ बोलने से क्या होता है
कैसे कहूँ मुझे तुमसे मोहब्बत नहीं है,
झूठ बोलने की मुझको आदत नहीं है.
सत्य पर सुविचार
दिल में झूठ रखने वाला
जुबान से सच क्या बोलेगा,
जिसकी सोच ही गलत हो
वो अच्छाई को क्या तोलेगा.
ऐ दिल चल छोड़ अब ये पहरे,
ये दुनिया है झूठी यहाँ लोग हैं लुटेरे.
झूठ पर निबंध
मोहब्बत की झूठी कहानी पे रोये,
बड़ी चोट खाई जवानी पे रोये.
सच्चाई और ईमान पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
एक जन्म का साथ ढंग से निभाया नहीं जाता है,
ना जाने कैसे लोग साथ जन्म साथ निभाने का झूठ बोलते है.
झूठ बोलने वाला व्यक्ति को क्या कहते है
मैं तुम पर इतना यकीन करता था,
तुम्हारे झूट को झूट कैसे मैं कहता.
झूठ बोलने वालों पर शायरी in english
खफा होने से पहले कोई वजह तो बताते जाते,
वजह नहीं तो ना सही झूठा कोई इल्जाम ही लगाते जाते.
चेहरे की मुस्कान झूठी है,
हर दिल में एक ख्वाहिश अधूरी है.
ईर्ष्या पर सुविचार
झूट कहने लगा सच से बचने लगा,
ये झूटा चेहरा उसपर कितना जचने लगा.
ईमानदार नेता पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
बेहिसाब झूठ कहा तो खुदा मान बैठे,
जरा सा सच बोल दिया तो बुरा मान बैठे.
झूठ बोलने से क्या होता है
महबूब की झूठी तसल्ली भरी बातें भी,
दिल को बड़ा ही सुकून पहुंचाती है.
मक्कारी पर शायरी
इन्सान जब दिल के हाथों मजबूर होता है,
तो झूठे प्यार पर भी बड़ा गूरूर होता है.
वो झूठ भी सच लगता है,
जब कोई गम में तसल्ली देता है.
झूठ पर स्टेटस
ऐ दिल चल छोड़ अब ये पहरे,
ये दुनिया है झूठी यहाँ लोग है लुटेरे.
राजनीतिक कटाक्ष शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
सब कुछ झूठ होता है फिर भी सच्चा लगता है,
इश्क़ में जान बूझकर धोखा खाना भी कितना अच्छा लगता है.
झूठ पर विचार
झूठ बोलने से सच छुपता नहीं,
घड़ी बंद होने पर समय रूकता नहीं.
झूठ बोलने के नुकसान
कहते है झूठ के पाँव नहीं होते,
मगर फिर भी चलता बहुत है.
झूठ से शुरू, झूठ पर खत्म
झूठी थी तू पर सच्चे थे हम.
बोलने पर शायरी
दोपहर तक बिक गया, बाजार का हर एक झूठ
और मैं एक सच लेकर शाम तक बैठा रहा.
कटाक्ष वाली शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
मुस्कुरा कर महफ़िल में दर्द को दबाया उसने,
झूठ तो बोला नहीं, सच मगर छुपाया उसने.
झूठ पर शेर
दिखावे की जरूरत तो झूठ को होती है,
सच के लिए तो सच्चाई की रौशनी ही काफी होती है.
झूठ पर सुविचार
झूठ की तारीफ़, सच का मजाक
कुछ ऐसा है आजकल दुनिया का मिजाज.
उसके हर झूठ पर जब तक मुझे यकीन रहा,
हमारे बीच का रिश्ता बहुत हसीन रहा.
मक्कारी पर शायरी
जिन्दगी की शिकायतें सभी के सामने क्यों खोल देना,
कोई हाल पूछे तो सिर्फ झूठ बोल देना.
-
तुम्हारे झूठ पर एतबार करूँ, इतना प्यार नहीं,
मैं आईना हूँ मेरे दोस्त, सुबह का अखबार नहीं.
झूठ फरेब शायरी
सच कड़वाहट लिए मुँह खोलता है,
झूठ को देखो कितना मीठा बोलता है.
झूठ बोलने वाला व्यक्ति को क्या कहते है
जब से हमने झूठ बोलना सीख लिया,
कई अजीज दोस्तों को इसने छीन लिया.
सच को दिल में बसाया जाएं,
झूठ की औकात को दिखाया जाएं।
झूठ बोलने वाला व्यक्ति status
कितना गुस्सा आता है ना उस वक्त जब कोई,
आपसे झूठ बोले और आपको सच पता हो.
-
झूठ बोलने में बड़ा मजा आता है,
जान निकल जाती है जब सजा पाता है।
झूठी अफवाह पर शायरी
झूठ का दामन जो थामें वो दुख के सागर में जाता है,
सच का दामन जो थामें वो सुख के सागर को पाता है।
झूठ बोलने का परिणाम
झूठी बातें बड़ी तेजी से फैलाई जाती है,
सच कड़वा होता है इसलिए छुपाई जाती है।
झूठ बोलकर दिल तोड़ने से अच्छा है,
सच बोलकर साथ छोड़ देना।
झूठ बोलने की सजा
झूठ बोलने में सबसे बड़ी परेशानी यह है,
कि झूठ को हमेशा याद रखना पड़ता है.
-
सच का दामन जब छूट जाता है,
तब झूठ का आईना टूट जाता है।
झूठ बोलने वालों पर शायरी in hindi
झूठ को शर्म आती है,
जब वो सच से नजरें मिलाता है।
झूठ पर अनमोल वचन
झूठ बड़ी आसानी से पकड़ा जाता है,
बोलने वाले को यह समझ में नही आता है
दुनिया में सबसे ज्यादा झूठ पति बोलते है,
समझ में नही आता पत्नी से डरते है या प्यार करते है।
झूठ बोलने के नुकसान
तुम्हारी झूठी बातों पर ऐतबार कौन करेगा,
ठहरो मेरे दोस्त झूठ को ही ये दुनिया प्यार करेगा।
-
सच बोलकर मैंने इज्जत गंवाई है,
तो झूठ बोलने में क्या बुराई है।
झूठ बोलने वालों पर शायरी in english
जब झूठ अपने अपनो से कहने लगते है,
तब वो अपनो के दिल से उतरने लगते है।
झूठ पर शेर
जिंदगी का क्या पता कल क्या हो,
झूठ बोल दो अगर किसी का भला हो।
मैं सच कहूँगी मगर फिर भी हार जाऊँगी
वो झूट बोलेगा और ला-जवाब कर देगा
-
जी बहुत चाहता है सच बोलें
क्या करें हौसला नहीं होता
-
झूट वाले कहीं से कहीं बढ़ गए
और मैं था कि सच बोलता रह गया
Read Also :
बदले की आग शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
बगावत वाली शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
दुश्मन को जलाने वाली शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
मेरी पहचान शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
किसी के लिए कितना भी करो शायरी
झूठ पर सुविचार शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। अगर आप हर रोज नए स्टेटस, शायरी और कोट्स पढ़ने के लिए महाकाल भक्त ब्लॉग पर विसिट करते रहिए।
Comments
Post a Comment